संजय सिंह ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (04 जनवरी 2024): आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आज यानी गुरुवार को दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है। हाल ही में ट्रायल कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह को जमानत देने से इनकार कर दिया था।

बता दें कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के आबकारी नीति मामले में 4 अक्टूबर, 2023 को उनके आवास से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले ईडी ने आप सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी की और लंबी पूछताछ भी की थी। उसके बाद से वह प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं।