टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (02 जनवरी 2024): दिल्ली के कई इलाकों में 3 और 4 जनवरी को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। यह जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने सोमवार को दी है। दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, डीएमआरसी द्वारा ट्विन ओएचटी, पश्चिम विहार, बाहरी रिंग रोड और यू-टर्न के पास पीरागढ़ी के पास आईजीएल गैस स्टेशन के सामने 1500 मिमी व्यास वाले दक्षिण दिल्ली मेन के इंटरकनेक्शन कार्य के कारण दिल्ली के कई कॉलोनियों/क्षेत्रों में 3 जनवरी की शाम और 4 जनवरी की सुबह पानी की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी या कम दबाव पर पानी की आपूर्ति उपलब्ध होगी।
दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, बुडेला, डी ब्लॉक जनकपुरी, सागरपुर और आसपास का क्षेत्र दिल्ली कैंट (एमईएस), एनडीएमसी क्षेत्र, आर.के. पुरम, मोतीबाग नानकौरा, कटवारिया सरल, बेरसराय, वसंतविहार, वसंत एन्क्लेव, शांति निकातेन, वेस्टएंड कॉलोनी, ग्रीन पार्क, सुफदरजंग एन्क्लेव, एसडीए, हौजखास, मुनिरका, किसनगढ़, मस्जिदमोठ, महरौली का हिस्सा, आईआईटी, आईएनयू, एम्स, सफदरजंग अस्पताल और आसपास डियर पार्क जलाशय के क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
दिल्ली जल बोर्ड ने इस क्षेत्र से संबंधित निवासियों को सलाह दिया है कि वे आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी पहले से ही भर लें। साथ ही दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि आपातकालीन में पानी का टैंकर मांगे जाने पर पानी का टैंकर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए आप दिल्ली जल बोर्ड के सेंट्रल कंट्रोल रूम की हेल्पलाइन नंबर 011- 23527679, 23538495 और 23634469 पर कॉल कर सकते हैं।
इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड ने पानी की आपातकालीन स्थिति के लिए क्षेत्र संबंधित हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। आरके पुरम के लिए 011-26193218, ग्रेटर कैलाश के लिए 011-29234746 और 29234747, वसंत कुंज के लिए 011-26137216, पशिम विहार के लिए 011-25281197 और डी ब्लॉक जनक पुरी के लिए 011-28521123 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।