टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (11 नवंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मोती नगर में एटीएम से पैसे चोरी होने की घटना सामने आई है। चोर ने पैसे चोरी करने से पहले एटीएम की निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे पर काला पेंट छिड़क दिया और फिर गैस कटर का इस्तेमाल करके एटीएम को खोल दिया। इसके बाद वे पैसे चुराकर फरार हो गए। दिल्ली पुलिस इस मामले में मोती नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि “मोती नगर में एटीएम से पैसे चोरी होने की घटना हुई। हमें फोन आया कि सुदर्शन पार्क स्थित एचडीएफसी बैंक का एटीएम काटकर नकदी चोरी कर ली गई है।मौका-मुआयना करने पर एचडीएफसी बैंक का एटीएम खुला हुआ पाया गया। तैयारी करने वालों ने सीसीटीवी पर काला पेंट छिड़क दिया और फिर एटीएम खोलने और नकदी निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया। मोती नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी 457/380 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।”