मोदी सरकार RTI एक्ट को तड़पा-तड़पा कर मार रही : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (24 अगस्त 2023): कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरटीआई एक्ट के संशोधन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर गुरुवार को एक पोस्टर शेयर करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। साथ ही उन्होंने आरटीआई वेबसाइट से हज़ारों की तादाद में एप्लीकेशन ग़ायब होने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट में कहा कि “मोदी सरकार आरटीआई एक्ट को तड़पा-तड़पा कर मार रही है। ये केवल संवैधानिक अधिकार पर हमला नहीं है, बल्कि लोकतंत्र को ख़त्म करने की साज़िश में एक और कदम है। आरटीआई वेबसाइट से हज़ारों की तादाद में एप्लीकेशन ग़ायब होना तो केवल सतही वाक़या है, अंदरूनी नाश तो और गहरा है। डाटा प्रोटक्शन कानून की आड़ में आरटीआई एक्ट का प्रस्तावित संशोधन करना सूचना के अधिकार पर एक तानाशाह सरकार का कायराना प्रहार है। पारदर्शिता से नहीं सरोकार, ऐसी निर्लज्ज है मोदी सरकार!”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में देखा जा सकता है कि RTI लिखा है और एक हथौड़ा बना हुआ है, जिस पर बीजेपी का चिन्ह बना हुआ है। साथ ही देखा जा सकता है कि RTI के आई को हथौड़ा से दबा दिया गया है। पोस्टर में लिखा है, “मोदी सरकार आरटीआई एक्ट को तड़पा-तड़पा कर मार रही है। आरटीआई वेबसाइट के हज़ारों की तादाद में आरटीआई एप्लीकेशन का डाटा हुआ ग़ायब। डाटा प्रोटक्शन क़ानून की आड़ में आरटीआई एक्ट का संशोधन कर, उसे कमज़ोर बनाने की कुत्सित साज़िश। 4 इनफॉरमेशन कमिश्नरों के पद खाली है।”