टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (24/08/2023): एमसीडी में केजरीवाल सरकार के आने बाद लगातार बीजेपी की तरफ से निगम को मनमाने ढंग से चलाने का आरोप आम आदमी पार्टी पर लगाया जा रहा है। अब दिल्ली बीजेपी मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने इंजीनियरों का सेवा कांट्रैक्ट रद्द करने का आरोप दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय पर लगाया है।
दिल्ली बीजेपी मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय पर निशाना साधते हुए कहा कि एमसीडी दिल्ली द्वारा एक दशक से अधिक से कार्यरत 30 इंजीनियरों का सेवा कांट्रैक्ट रद्द किए जाने की मै कड़ी निंदा करता हूं। प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि यह इंजीनियर एक दशक से अधिक से दिल्ली नगर निगम में कार्य सहायक थे। लेकिन अब इनकी आयु इतनी हो गई है की कहीं नौकरी नहीं लगेगी क्योंकि इनकी आयु सीमा के पार हो गई है।
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि स्पष्ट है आम आदमी पार्टी का निगम का राजनीतिक नेतृत्व अपने से जुड़े कांट्रैक्ट इंजीनियर रखना चाहता है इसलिए वर्तमान कांट्रैक्ट रद्द किया गया है। कृप्या कर्मचारी एवं निगम सेवा हित में अविलंब 30 इंजीनियरों का कांट्रैक्ट नवीकरण करने की घोषणा करें।।