गाड़ियों की खिड़कियां खोलकर वीडियो बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (07/08/2023): आजकल लोग फेमस होने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर चमकने के लिए अजीबोगरीब हरकतें करने से भी नहीं चूक रहे हैं। चाहे ऐसा करने में उनकी जान ही क्यों ना चली जाए। ऐसा ही एक मामला नोएडा से आया है। जहां नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर कुछ युवकों को गाड़ियों की खिड़कियां और सनरूफ से बाहर निकल वीडियो बनाना महंगा पड़ गया और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन गाड़ियों को सीज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रविवार, 6 अगस्त को थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर काले रंग की गाडियों (स्कोर्पियो, वर्ना आदि) में सवार होकर सनरूफ व खिड़कियों से बाहर निकल कर कुछ युवकों द्वारा रील बनाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा ट्रैफिक पुलिस के साथ 03 गाडियों स्कोर्पियो, रंग काला नंबर यूपी 16 डीएन 1213 2, स्कोर्पियो कार रंग काला नंबर यूपी 16 डीएन 5418 और वर्ना कार रंग काला नंबर यूपी 16 डीजे 9500 को सीज करने की कार्यवाही की गयी है। अन्य वाहनों के सम्बन्ध में पहचान कर आगे की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।।