Delhi Metro News: हुड्डा सिटी मेट्रो स्टेशन का बदला नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा मेट्रो स्टेशन

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (03 जुलाई 2023): दिल्ली मेट्रो से बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने येलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर करने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने आज यानी सोमवार को ट्वीट करके दी है।

दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट में लिखा है, “येलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर करने का निर्णय लिया गया है। इसी के अनुसार, सभी आधिकारिक दस्तावेजों, साइनेज, घोषणाओं आदि में नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और क्रमश: इन्हे बदला जाएगा।”

बता दें कि पिछले दिनों वर्षों से जाम और अव्यवस्थित यातायात की समस्या से जूझ रहे पुराने गुरुग्राम को बड़ी राहत देते हुए केंद्रीय कैबिनेट ने हुडा सिटी सेंटर को साइबर सिटी से जोड़ने के लिए 5,452 करोड़ रुपये की लागत से 28.50 किलोमीटर की मेट्रो परियोजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इस कदम से नए और पुराने गुरुग्राम में ही सार्वजनिक परिवहन का ढांचा सशक्त नहीं होगा बल्कि पूरे दिल्ली को फायदा होगा, क्योंकि आसपास के अनेक शहरों से गुरुग्राम तक की आवाजाही करने वाले लोगों की संख्या अधिक है।।