जो विकास 6 सालो में हुआ वो पिछले 30 सालों में भी नही हुआ : सुशील कुमार, Blowtech Air Devices | UPITS23

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (10 जून 2023): आगामी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों एवं योजनाओं को लेकर एवं प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय एवं इंडिया एक्सपोसिशन मार्ट लिमिटेड द्वारा दिल्ली के होटल रॉयल प्लाजा में विशेष रोड शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यूपीआईटीएस के नाम से लोकप्रिय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन आगामी 21 से 25 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में टॉप सोर्सिंग प्लेटफॉर्म के रूप में आयोजित किया जा रहा है।

UPITS23

आज के इस खास यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के रोड शो कार्यक्रम में लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात संवर्धन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, उद्योग क्षेत्र के कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में अमित मोहन प्रसाद, आईएएस, अतिरिक्त मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहे। वहीं मंच पर उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सचिव प्रांजल यादव और आईईएमल के चेयरमैन डॉ राकेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस कड़ी में प्रसिद्ध उद्यमी और ब्लोटेक एयर डिवाइस प्राइवेट लिमिटेड से सुशील कुमार ने टेन न्यूज से खास बातचीत की जिसमे उन्होंने कहा कि मैं पिछले 30 साल से उतर प्रदेश में रह रहा हूं लेकिन जितना विकास योगी जी के आने के बात पिछले 6 साल में हुआ वो कभी नहीं हो पाया। और UPITS एक बहुत अच्छा पहल है जो की भारत की इकोमोनी में काफी सहयोग करेगा। साथ ही उतर प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए उन्होंने ये भी कहा की एक इंडस्ट्रियलिस्ट को जितनी भी आवश्यक चीजें की जरूरत होती है वो सभी UP में उपलब्ध हैं ।
और एक समय में यहां सिर्फ 2 एयरपोर्ट्स थे और आज लगभग 19 है । मुझे पूरा उम्मीद है जो सपना लेकर काम किया जा रहा है वो जरूर पूरा होगा ।

UPITS23

इस रोड शो कार्यक्रम में प्रदर्शनी क्षेत्र के विशेषज्ञों और पेशेवरों और दिग्गज उद्यमियों कारोबारियों ने भाग लिया।