स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कोविड योद्धा के परिजनों को सौंपा 1 करोड़ रुपए का चेक

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (29/04/2023): दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज शनिवार को एक कोविड योद्धा के परिवार से मिले और उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक दिए हैं। इस बात की जानकारी सौरभ भारद्वाज ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दिया है।

सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट में लिखा है, “कोविड योद्धा स्वर्गीय सतिंदर हंस जी दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में सीनियर नर्सिंग अफसर के रूप में कार्यरत थी। मरीजों की सेवा करते हुए उनका देहांत हो गया था। उनके बलिदान को नमन करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के निर्देश पर उनके बेटा- बेटी को एक करोड़ की सम्मान राशि सौंपी।”

बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान जान गंवाने वाले योद्धाओं के परिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से 1-1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि देने का ऐलान किया गया था।