कर्नाटक चुनाव में दमखम के साथ उतरी कांग्रेस, चार गारंटी देने की घोषणा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (04/04/2023): कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आज यानी मंगलवार को कांग्रेस की केंद्रीय चयन समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला का बयान सामने आया है।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “कांग्रेस 4 गारंटी देने की घोषणा करती है। गृह लक्ष्मी योजना जिसमें परिवार की मुखिया महिला को हर महीने 2000 रुपए दिए जाएंगे, गृह ज्योति योजना में 200 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त दी जाएगी।”

उन्होंने आगे कहा कि “अन्न भाग्य योजना में BPL परिवारों को 10 किलो चावल हर महीने मुफ्त दिए जाएंगे, युवा निधि योजना में कर्नाटक के हर ग्रेजुएट को ग्रेजुएशन के बाद 2 साल तक 3000 रुपए प्रति महीना दिए जाएंगे।”

तो वहीं कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने कहा कि “हमारा उद्देश्य सिर्फ कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाना है और हम राज्य में सुशासन लाएंगे। हम सब एक साथ खड़े हैं।”