टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (27/03/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस और इंफ्लूएंजा के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने कल यानी शनिवार को आदेश जारी कर सरकारी अस्पतालों में आज मॉक ड्रिल आयोजित करने का आदेश दिया था। इस मामले को लेकर एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉक्टर सुरेश कुमार से न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत की।
इस दौरान एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि “हमने कोविड के लिए 450 बेड आरक्षित किए हैं। हमारे पास 5 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट हैं। हमारे पास डी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर भी हैं।” उन्होंने आगे बताया कि “पहले कोरोना के शून्य मरीज थे, लेकिन पिछले 2-3 दिनों में चार मरीज भर्ती हुए हैं।”
आपको बता दें कि शनिवार को कोरोना वायरस और इंफ्लूएंजा के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने 26 मार्च को सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित करने का आदेश दिया था ताकि मॉक ड्रिल के जरिए अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता सहित स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक की तैयारियों की जांच की जा सके।।