चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के संबंध में SC के फैसले को कांग्रेस ने बताया ऐतिहासिक

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (02/03/2023): केंद्रीय चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। आयुक्तों की नियुक्ति के लिए समिति का गठन होगा। समिति में प्रधानमंत्री, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और CJI शामिल होंगे। इस मुद्दे को लेकर तमाम पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सहमति जताई है।

कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयुक्त के चयन को लेकर जो कहा है, वह ऐतिहासिक है। यह ऐतिहासिक इसलिए है क्योंकि आज संस्थाओं पर 360 डिग्री से मोदी सरकार का प्रहार है। आज चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर जो फैसला आया है उसके पक्ष में मोदी सरकार नहीं थी। अब चुनाव आयोग में निष्पक्षता और स्वतंत्रता के आधार पर चयन प्रक्रिया हो सकती है। साथ ही अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि क्या ED का चयन भी इसी प्रक्रिया से नहीं होना चाहिए? वही ED, जो आज सरकार का राजनीतिक भाई बन गया है।।