टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (09 फरवरी 2023): राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए आज पीएम मोदी ने राज्यसभा में विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि ” पहले परियोजनाएं लटकती, अटकती, भटकती रहती थी… आज योजना हफ्ते भर में तैयार हो जाती है।”
वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्षी सांसद लगातार गौतम अडानी से जोड़ते हुए नारे लगाते रहे।
पीएम मोदी के भाषण के मुख्य अंश
• पीएम मोदी ने कहा कि ” माननीय सदस्यों को मैं कहूंगा कि ‘कीचड़ उसके पास था मेरे पास गुलाल… जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल’, जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना ज्यादा खिलेगा।”
• पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि ” यह सदन राज्यों का सदन है बीते दशकों में अनेक बुद्धजीवियों ने सदन से देश को दिशा दी। सदन में ऐसे लोग बैठे हैं जिन्होंने अपने जीवन में कई सिद्धियां प्राप्त की है। सदन में होने वाले बातों को देश गंभीरता से सुनता और लेता है। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सदन में लोगों का व्यवहार और वाणी न सिर्फ सदन को बल्कि देश को निराश करने वाली है।”