महाशिवरात्रि के दिन अजमेर शरीफ दरगाह पर शिव चालीसा का पाठ करने का ऐलान, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (08/02/2023): अजमेर शरीफ दरगाह को मंदिर बताकर चर्चा में आने वाले महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार ने दावा किया है कि वह आने वाले शिवरात्रि के दिन अजमेर शरीफ दरगाह के अंदर शिव चालीसा का पाठ करेंगे।

महाराणा प्रताप सेना राजस्थान के अंदर लगातार जन जागरण यात्रा भी इन दिनों चला रही है। राजवर्धन सिंह परमार ने कहा की राजस्थान प्रदेश में जन जागरण यात्रा कर तकरीबन 3 लाख लोगों से अजमेर दरगाह पर उनकी राय ली तथा उनसे जाना कि दरगाह नहीं वह हमारा हिंदू मंदिर हैं। उनके अनुसार अगर अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराई जा सकती है तो अजमेर दरगाह को क्यों नहीं ? जन जागरण यात्रा के दौरान राजस्थान प्रदेश में हुए हमलों पर गहलोत सरकार पर निशाना साधा।

राजवर्धन सिंह परमार ने कहा कि अजमेर दरगाह, दरगाह नहीं बल्कि हमारा हिंदू शिव मंदिर है। उनका कहना है कि हिंदुओं को दरगाह पर चादर चढ़ाने नहीं जाना चाहिए। उन्होंने ऐलान किया है कि दिनांक 18 फरवरी 2023 को वह अजमेर दरगाह जो कि शिव मंदिर है वहां जाकर जल अभिषेक करेंगे।।