टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (01/02/2023): मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज अंतिम बजट पेश कर दिया गया। इस बजट पर सरकार के नुमाइंदे सरकार की पीठ थपथपाते हुए नजर आ रहे हैं। कांग्रेस को यह बजट रास नहीं आई कांग्रेस पार्टी ने आज मोदी सरकार की तरफ से पेश किए गए बजट पर जमकर हमला बोला।
कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि इस बजट से किसे फायदा हुआ है? निश्चित रूप से, गरीब को नहीं, नौकरी की तलाश कर रहे युवा को नहीं, नौकरी से निकाले जाने वाले युवा को नहीं, करदाता को नहीं और गृहिणी को भी नहीं।
वहीं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने कहा कि ताज्जुब है कि सरकार स्कीमों में जितना खर्च करने का सोचती है, उतना खर्च नहीं कर पाती। कृषि पर सरकार ने 83,521 करोड़ खर्च करने का सोचा, उसे संशोधित कर 76,279 करोड़ कर दिया। PM किसान पर 68,000 करोड़ खर्च करने का अनुमान था, खर्च हुए 60,000 करोड़।
गौरव भल्लव ने कहा कि यह बजट अहमदाबाद की ‘GIFT City’ को फोकस कर रहा है। उसको एक मेजर बिजनेस हब के तौर पर बढ़ाना चाहता है और उसे फाइनेंशियल सेंटर के रूप में डेवलप करना चाहता है।।