केंद्रीय बजट 2023-24: राहुल गांधी ने बजट को ‘मित्र काल’ का बजट बताया

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (01/02/2023): केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी बुधवार को संसद में बजट 2023-24 पेश किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, रेलवे, डिफेंस और टैक्स समेत कई सेक्टर में बड़े ऐलान किया। वहीं सत्ता पक्ष इस बजट को ऐतिहासिक बता रहा है तो वहीं विपक्षी पार्टियां इसे लेकर सरकार पर तंज कस रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर बजट को ‘मित्र काल’ का बजट बताया है।

राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा है कि, “मित्र काल बजट में- नौकरियां पैदा करने के लिए कोई विजन नहीं, महंगाई से निपटने की कोई योजना नहीं है, असमानता को दूर करने का कोई इरादा नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा कि “1% सबसे अमीर 40% संपत्ति के मालिक हैं, 50% सबसे गरीब 64% जीएसटी का भुगतान करते हैं, 42% युवा बेरोजगार हैं- फिर भी, पीएम को परवाह नहीं है! यह बजट साबित करता है कि भारत के भविष्य के निर्माण के लिए सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है।”