बजट 2023-24: किसानों और युवाओं को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (01/02/2023): वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट 2023-24 पेश कर रही हैं। वहीं अब बजट को लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गई है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने किसानों और युवाओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए कहा कि निर्मला जी कह रहीं हैं कि “प्रतिव्यक्ति आय दोगुनी हो गई।” उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि किसकी?

आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट में लिखा है, “न किसानो की MSP बढ़ी। न नौजवानों को रोज़गार मिला। लेकिन ये मोदी जी का अमृत काल है। निर्मला जी कह रहीं हैं। “प्रतिव्यक्ति आय दोगुनी हो गई” किसकी?”

आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। इन 9 वर्षों में, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ी है।।