Union Budget 2023: रेलवे पर मेहरबान मोदी सरकार, 2014 से 9 गुना ज्यादा बजट का एलान

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (01 फरवरी 2023): केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट पेश कर दिया है। इस दौरान सीतारमण ने कहा है कि ये बजट अमृत काल का पहला बजट है।

बता दें कि इस बजट में रेलवे के लिए 2.4लाख करोड़ के बजट का एलान किया गया है। साल 2013-14 के बजट से करीब नौ गुना अधिक है। साल 2013 में रेलवे के लिए 63,363 करोड़ रूपए बजट का प्रावधान किया गया था, वहीं साल 2022 में रेलवे को 1.4 लाख करोड़ का बजट मिला था।

वित्त वर्ष 2023-24 के बजट के सात आधार

•समावेशी विकास

• वंचितों को वरीयता

•बुनियादी ढांचे और निवेश

•क्षमता विस्तार

•हरित विकास

•युवा शक्ति

•वित्तीय क्षेत्र