WFI के अध्यक्ष पर यौन शोषण के आरोप, कांग्रेस नेता हुए हमलावर

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (19/01/2023): भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ यौन शोषण के आरोप पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने मांग किया है कि कुश्ति संघ को तुरंत बर्खास्त किया जाए और कुश्ति संघ के अधिकारियों पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज़ कर क़ानूनी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि “यह छोटी बात नहीं है। यह आरोप किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं लगाए गए। यह दुर्भाग्य की बात है कि सरकार की जानकारी में लाने के बाद भी इस पर कार्रवाई नहीं हुई। हमारी मांग है कि कुश्ति संघ को तुरंत बर्खास्त किया जाए और कुश्ति संघ के अधिकारियों पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज़ किया जाए और क़ानूनी कार्रवाई की जाए।”

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने आगे कहा कि “खिलाड़ी अलग-अलग प्रदेशों से आते हैं। इसलिए इसमें सर्वोच्च न्यायलय की निगरानी में समय निर्धारित CBI की जांच हो। सरकार का ‘बेटी बचाओ, बटी पढ़ाओ’ का नारा था जो आज खोखला दिखाई दे रहा है। भारत सरकार हमारी देश की बेटियों के लिए तुरंत कार्रवाई करे।”

आपको बता दें कि कल यानी बुधवार से दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती के कई दिग्गज पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर यौन शोषण और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इस प्रदर्शन में बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई दिग्गज पहलवान शामिल हैं।