टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (19/01/2023):राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने आज यानी गुरुवार को दिल्ली विधानसभा के बाहर दिल्ली सरकार के खिलाफ हाथों में हल लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान इन्होंने दिल्ली सरकार के खिलाफ पोस्टर लेकर नारेबाजी किया। पोस्टर पर लिखा है, “किसान विरोधी केजरीवाल सरकार हाय-हाय, हाय-हाय।”
इस मामले में दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि “किसानों से कृषि का दर्ज़ा छीन लिया और किसी भी यंत्र पर सब्सिडी नहीं दी जा रही। ट्रैक्टर को व्यावसायिक वाहन घोषित कर दिया है।”
उन्होंने आगे कहा कि किसानों को ट्रैक्टर पर 30,000 रोड टैक्स देना पड़ रहा है। किसानों को व्यावसायिक रेट पर खेती के लिए बिजली दी जा रही है। अगर हमें विधानसभा में इस पर चर्चा करने की अनुमति नहीं मिली तो हम मुख्यमंत्री के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।।