गोरखपुर हादसे पर नेताओं की बयानबाजी का दौर फिलहाल थमा नहीं है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसे लेकर ऐसा बयान दिया है जिस पर विपक्ष यूपी-केंद्र सरकार और बीजेपी पर और हमलावर सकता है. यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह अपने बयान को लेकर पहले ही विपक्ष के निशाने पर हैं.
गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में शुक्रवार को करीब 30 बच्चों की मौत हो गई थी. इसी मुद्दे पर कांग्रेस सहित तमाम विपक्ष ने सीएम आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की है. इसी से जुड़े मीडिया के एक सवाल के जवाब में आज अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस का काम ही इस्तीफा मांगना है. इतने बड़े हादसे देश में बहुत हुए हैं. पहली बार ऐसा हादसा नहीं हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीआरडी अस्पताल में डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस चल रही है. कई डॉक्टर बीआरडी अस्पताल परिसर में ही निजी प्रैक्टिस करते हैं. कुछ ने अपने आवास में क्लीनिक खोल रखा है. लेकिन किसी भी डॉक्टर पर कभी कोई कार्रवाई नहीं हुआ है. डॉ. कफील को छोड़ दिए जाए तो अब तक किसी भी डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं हुई.