कांग्रेस नेता का मोदी सरकार से ‘ट्रोल आर्मी मंत्रालय’ बनाने की गुजारिश

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (26/12/2022): कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अभी कुछ दिनों के लिए ब्रेक पर है आगामी 3 जनवरी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत उत्तर प्रदेश से होगी और यह जम्मू कश्मीर तक जाएगी। राहुल गांधी आज सुबह देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता रहे अटल जी के समाधि पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित किया, राहुल गांधी इंदिरा गांधी राजीव गांधी महात्मा गांधी और शास्त्री जी की समाधि पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित किया।

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने की कोशिश की लेकिन यह यात्रा निरंतर जारी है और आगे भी जारी रहेगा। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी के भाषण को एडिट कर सोशल मीडिया के जरिए फैलाने की कोशिश की गई भारतीय जनता पार्टी के तरफ से लेकिन वह यात्रा को बदनाम नहीं कर पाए।

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नेता स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ में तमाम तरह के ऐसे तथ्य पेश किए जिससे वह बेनकाब होंगे वह गलत निकला। स्मृति ईरानी जो करना चाहती थी वह कर नहीं पाई मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश करूंगा कि एक ट्रोल आर्मी मंत्रालय बनाया जाए और उसमें स्मृति ईरानी को मंत्री बनाया जाए।

 

राहुल गांधी अटल बिहारी वाजपेई के समाधि पर क्योंकि इस संदर्भ में सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जब अटल जी प्रधानमंत्री थे तब नरेंद्र मोदी जो आज के पीएम है इनको गुजरात के अंदर अटल जी ने कहा था कि राजधर्म का पालन कीजिए तो आज नरेंद्र मोदी को यह याद दिलाने के लिए राहुल गांधी अटल बिहारी वाजपेई की समाधि पर गए। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा नफरत के बाजार में मोहब्बत का बाजार खोलने निकला है राहुल गांधी तपस्या पर है हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश करेंगे कि वह भी इस यात्रा में शामिल हो तब आपको दिखेगा कि वास्तव में अपना हिंदुस्तान क्या है।

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल के द्वारा तमाम तरह की गलत जानकारी ट्विटर और सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म से साझा की गई कि राहुल गांधी कोई भी प्रेस वार्ता नहीं किए हैं भारत जोड़ो यात्रा में चर्च के अलावा वह दक्षिण भारत में किसी मंदिर में नहीं गए हैं भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं यह सारी गलत बात है ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है और कांग्रेस पार्टी इसका खंडन करती है।

 

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बीजेपी के नेता कहते थे कि राहुल गांधी जी क्रिसमस की छुट्टी मनाने विदेश जाएंगे। लेकिन आज कड़ाके की ठंड में जब BJP के नेता कंबल ओढ़कर भारत तोड़ने में लगे थे, तब राहुल जी महापुरुषों की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे। क्या ‘माफीवीर’ की सेना माफी मांगेगी?

जयराम रमेश ने कहा कि IB ऐसे कई लोगों से पूछताछ कर रही है,जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ बातचीत की थी। जासूस हर तरह के सवाल पूछ रहे हैं और उन्हें सौंपे गए ज्ञापन की कॉपीज़ भी चाहते हैं। यात्रा के बारे में कुछ भी गोपनीय नहीं है लेकिन स्पष्ट रूप से मोदी और शाह घबराए हुए हैं।