टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (26/11/2022): राजस्थान के बांसवाड़ा में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल राजस्थान के बांसवाड़ा में एक एंबुलेंस में पेट्रोल खत्म होने के कारण मरीज की एम्बुलेंस में कथित तौर पर मृत्यु हो गई। वहीं इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एंबुलेंस को धक्का मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में जांच शुरू हो चुकी है।
इस मामले में बांसवाड़ा के CMHO हीरालाल ताबियार ने बताया कि “मामले में जांच शुरू कर दी गई है। 108 एंबुलेंसों को एक निजी एजेंसी द्वारा संचालित किया जाता है, एजेंसी राज्य सरकार द्वारा अधिकृत है और कंपनी के ऊपर एंबुलेंस के रखरखाव का ज़िम्मा होता है। कहां लापरवाही रही है यह जांच के बाद सामने आएगा।”
आपको बता दें कि वायरल वीडियो में कुछ लोग एंबुलेंस को धक्का लगा रहे हैं। वहीं कुछ दूर धक्का देने के बाद मरीज को देखते है। जहां उन लोगों ने देखा कि एम्बुलेंस में ही मरीज का मृत्यु हो गई है और कुछ लोग कह रहे है कि “ऐसे में मरीज कैसे बचेगा भला।”