टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (29 अक्टूबर 2022): अब राजधानी दिल्ली में लोकल सफर करना हुआ महंगा, अब ऑटो और टैक्सी की सवारी करने के लिए आपको अब और जेब ढीली करनी पड़ेगी। दरसल दिल्ली सरकार ने ऑटो-टैक्सी के किराया में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।
आपको बता दें कि ऑटो के डेढ़ किलोमीटर का किराया 25 रुपए के जगह अब 30 रुपया चुकाना पड़ेगा, वहीं डेढ़ किलोमीटर के बाद जहां पहले 9.5 रुपया प्रति किलोमीटर देना पड़ता था वहीं अब 11 रुपए चुकाना पड़ेगा। नाइट में कोई बदलाव नहीं किया गया है देर रात सफर करने पर आपको 25 फीसदी अतिरिक्त किराया देना होगा।
टैक्सी के प्रति किलोमीटर का किराया 25 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपया कर दिया गया है। उसके बाद नॉन एसी टैक्सी का डेढ़ किलोमीटर के बाद का किराया प्रति किलोमीटर 14 रुपया से बढ़ाकर 17 रुपया कर दिया गया है और एसी टैक्सी का किराया 16 रुपया प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 20 रुपया कर दिया गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑटो-टैक्सी के किराया में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।।