टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (20 अक्टूबर 2022): गुजरात चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है, चर्चाओं और आरोपों का बाजार गर्म है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी एक ऑफर दिया है।
दरअसल केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्कूल ठीक करने तो सिर्फ हमें आती है, हमने पांच सालों में दिल्ली में सरकारी स्कूलों की दशा बदल दी है। तो मैं प्रधानमंत्री जी से अपील करता हूं कि वो हमारा इस्तेमाल करें। हम साथ मिलकर देश के सभी सरकारी स्कूलों की दशा बदल देंगे।
ज्ञात हो कि बुधवार को पीएम मोदी गुजरात में सरकारी स्कूलों के बच्चों से मिलने गए थे। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए भी अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें खुशी है कि आज देश की सभी पार्टियों और नेताओं को शिक्षा की बात करनी पड़ रही है, और यही हमारी उपलब्धि है। उम्मीद करता हूं कि केवल चुनाव के दौरान ही शिक्षा याद ना रहे सभी सरकारें मिलकर पांच सालों में सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बना सकते हैं।।