टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (26 सितंबर 2022): कांग्रेस की मुश्किलें दिन बादिन बढ़ती जा रही है, कांग्रेस लगातार अंतरकलहों से घिरती जा रही है। पहले 22 नेताओं का कांग्रेस से नाराज होना और अपना अलग मत होना, फिर कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद का पार्टी छोड़ना और अब राजस्थान में मची सियासी घमासान कांग्रेस के लिए लगातार मुश्किलें खड़ी कर रही है।
आपको बता दें की राजस्थान में मची सियासी घमासान को शांत करने के लिए कांग्रेस के दो बड़े नेता अजय माकन और मल्लिका अर्जुन खड़गे पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी विधायकों और गहलोत गुट एवं पायलट गुट के नेताओं से बातचीत करने राजस्थान पहुंचे थे।
अब माकन और खड़गे पर्यवेक्षक के रूप में अब अपनी रिपोर्ट सोनिया गांधी को सौंपेंगे, इस बाबत दोनों नेता राजस्थान से दिल्ली लौट चुके हैं।।