दूध को लिए विवाद, मां की बात से नाराज बेटे और बहू ने की आत्महत्या

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (19 सितंबर 2022): गुरुग्राम के सेक्टर 23 पालम विहार के समीप बसे गांव चोमा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां दूध के लिए विवाद होने पर नाराज होकर दंपती ने किया आत्महत्या।

आपको बता दें कि मामला गुरुग्राम के सेक्टर 23 के समीप बसे गांव चोमा का है जहां जूही सुशान्त घोष नाम के एक दंपति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर लिया। जूही की मां और झारखंड की मूल निवासी सुईली मोत्रा ने लड़के ( शुशांता घोष) के मां पर आरोप लगाते हुए कहा कि ” आज से 2साल पूर्व पश्चिम बंगाल निवासी शुशांता घोष से अपने बेटी जूही की शादी कराई थी। दोनों चोमा गांव में रहते थे। लेकिन शादी के बाद से ही जूही की सास उसे दहेज के लिए प्रतारित करती थी।”

मृतिका की मां के अनुसार “उसका दामाद उसकी बेटी के कहने पर घर में दूध ले आया था, जिसके बाद जूही की सास (शुशांता घोष की मां) और उसके बेटे में इस बात के लेकर बहस हो गई जिसके बाद शुशांता और उसकी पत्नी जूही ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर लिया।”

शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है, पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।।