शराब नीति मामले में देशभर में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी जारी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (16/09/2022): दिल्ली की शराब नीति मामले में आज शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) देश के कई शहरों में छापेमारी कर रही है। हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई समेत कई शहरों में छापेमारी जारी है। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दिया है।

वहीं आज इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से आज पूछताछ करेगी। आपको बता दें कि विशेष सीबीआई अदालत की न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने कल यानी गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को आदेश दिया था कि इस मामले में जेल में ही पूछताछ की जाए।

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार दिल्ली की नई शराब नीति में को वापस ले लिया है और पुरानी शराब नीति को फिर से 1 सितंबर से लागू कर दिया है। लेकिन इसे लेकर शुरू हुए विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।