टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (29/08/2022)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा में सरकारी स्कूलों को लेकर ट्विटर पर जंग छिड़ गई थी जो अभी भी जारी है। दोनों मुख्यमंत्री अब संसाधनों को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। आज असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर साधनों को लेकर हमला बोला है।
उन्होंने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोग राष्ट्रीय साधनों पर बैठकर छोटे राज्य का मज़ाक उड़ाकर कह रहे हैं कि आप हमसे अपनी तुलना करो।
हम अल्पविकसित हैं क्योंकि सारा वैभव आपके पास है। उन्होंने कहा कि आपके इतने बुरे दिन आ गए हैं कि आप असम से अपनी तुलना कर रहे हैं?
वहीं कल यानी रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि “अब यक़ीन मानिए, जब असम में “आप” की सरकार बनेगी तो वहाँ भी दिल्ली जैसा विकास करेंगे। भ्रष्टाचार खतम करेंगे तो वहाँ भी संसाधनों की कमी नहीं होगी।
आपको बता दें कि बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा में जंग छिड़ गया था जो अभी भी जारी है।