टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (16/08/2022): दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले पर परिवारवाद पर दिए गए भाषण को लेकर हमला किया है। उन्होंने परिवारवाद पर मीडिया से पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने से लेकर बुलेट ट्रेन चलाने की बात पहले कहा था उनमें से एक शब्द पर भी भाषण के दौरान कुछ नहीं कह पाए क्योंकि उनमें से किसी पर भी कुछ नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ‘परिवारवाद’ की बात करते हैं लेकिन ‘दोस्तवाद’ भी भारत को खाए जा रहा है। उन्होंने कहा कि मिलकर ‘भारतवाद’ पर काम करना पड़ेगा। ना तो परिवारवाद से देश का भला होगा और ना ही दोस्तवाद से।
उन्होंने कहा कि आज आजादी का सालगिरह है और आज के दिन बहुत ही साफ मन से इस बात को मान लेना चाहिए कि ना तो परिवारवाद से देश का भला होगा क्योंकि परिवारवाद ने भी देश का बेड़ा गर्क किया और दोस्तवाद से भी देश का बेड़ा गर्क हो रहा है। उन्होंने कहा कि दोस्तवाद के चक्कर में भारत की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो चुकी है।