टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (12/08/2022): आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी शासित एमसीडी पर टोल टैक्स में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल के कार्यलय के बाहर ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किए हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मांग किया है कि इस मामले में सीबीआई की जांच कराई जाए।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नारे लगाकर कह रहे हैं कि बीजेपी का भ्रष्टाचार नहीं चलेगा नहीं चलेगा, एमसीडी का भ्रष्टाचार नहीं चलेगा नहीं चलेगा, एलजी साहब होश में आओ होश में आओ, सीबीआई जांच कराओ जांच कराओ।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर एमसीडी के टोल टैक्स में 6000 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।