पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए वोल्वो बस की शुरुआत, जानें कहाँ से कहाँ तक जाएगी वॉल्वो बस

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (15/06/2022): पंजाब से दिल्ली हवाई अड्डे के लिए आज यानी बुधवार से नई वोल्वो बसों की शुरुआत की गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ISBT जालंधर से दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के लिए सुपर डीलक्स वोल्वो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए है। इस सेवा के शुरू होने से आम जनता को राहत मिलेगा और पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के रास्ते पर निजी परिवहन माफिया का कब्जा भी खत्म होगा।

इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब पंजाब में ईमानदार पार्टी की सरकार है, जो काम पिछली सरकारों ने इतने सालों में नहीं कर पाई वो काम हमने तीन महीने में कर दिया। हमने पिछले 3 महीने में साढ़े 5 हज़ार एकड़ जमीनों पर से कब्जे हटाए है।

उन्होंने विपक्षी पार्टियों से सवाल करते हुए कहा कि “मैं विपक्ष से पूछता हूं, क्या मान साहब अपने साथ गैंगस्टर लाए हैं? ये गैंगस्टर पिछली सरकारों में पैदा हुए थे। गैंगस्टरों, राष्ट्रविरोधी तत्वों की रक्षा कोई नहीं कर सकता। पटियाला झड़प के आरोपी 24 घंटे के अंदर पकड़े गए। पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तार किया है।”