दिल्ली सरकार स्कूलों के लिए जल्द जारी करेगी दिशानिर्देश,पूरी रिपोर्ट

 

टेन न्यूज नेटवर्क,
नई दिल्ली, 14/04/22

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार जल्द ही कोविड -19 मामलों में मामूली वृद्धि को देखते हुए स्कूलों के लिए दिशानिर्देश जारी करेगी। सिसोदिया ने कहा की कोविड के मामले थोड़े बढ़े हैं लेकिन अस्पताल में भर्ती होने में कोई वृद्धि नहीं हुई है, इसलिए हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है। घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है।

हमें कोविड के साथ रहना सीखना होगा, हम स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। मुझे पिछले कुछ दिनों में कुछ स्कूलों से रिपोर्ट मिली है जहां माता-पिता ने अपने बच्चे के सकारात्मक परीक्षण के बारे में सूचित किया है। शिक्षा विभाग कल इस संबंध में स्कूलों को दिशानिर्देश जारी करेगा।

आपको बतादें की पिछले कुछ दिनों में कई स्कूल में छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए है। जिसे लेकर सरकार चिंतित है सरकार के तरफ से अपील किया जा रहा है की घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार लगातार कोशिश कर रही है कोरोना से घबराने नहीं शतर्क रहने की जरूरत है।