आदेश गुप्ता का आरोप, दिल्ली में पंजाब पुलिस का दुरूपयोग कर रहे हैं केजरीवाल

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (09/04/2022): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि आज हमारे प्रवक्ता नवीन कुमार के घर बिना किसी नोटिस के पंजाब पुलिस पहुंची है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया है कि बिना नोटिस के दिल्ली पुलिस को सूचित किए बिना प्रवक्ता नवीन कुमार के घर पर पंजाब पुलिस पहुंच गयी । दरअसल आज उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि जब से पंजाब के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से वह सत्ता और पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि जो भी इनके खिलाफ बोलते हैं तो वह पंजाब पुलिस को उनके घर पर भेज कर कारवाई करते हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब के अंदर जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से वह सत्ता और पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर रहे है। आम आदमी पार्टी की सरकार इस तरह से सत्ता और पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर रही है कि कोई जरा-सा भी उनके खिलाफ बोलता है तो उनके घर पर पंजाब पुलिस पहुंच जाती है। उन्होंने कहा कि आज हमारे प्रवक्ता नवीन कुमार के घर बिना किसी नोटिस के पंजाब पुलिस पहुंची है। इससे पहले युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री तेजेंदर पाल सिंह बग्गा के घर पर भी पंजाब पुलिस पहुंची थी। उन्होंने कहा कि उनका दोष यह था कि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इनके भ्रष्टाचार की पोल खोली है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा द्वारका में बनाया जाने वाला हज हाउस की पोल खोली है, कोरोना में की गई लापरवाही और ऑक्सीजन में की जाने वाली कालाबाजारी की पोल खोली और मुख्यमंत्री आवास पर 20 करोड़ रुपए की स्विमिंग पूल बनाने की भी पोल खोली है। उन्होंने कहा कि जो भी सरकार के खिलाफ यानी दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ मुँह खोलेगा तो अब इनके पास एक अस्त्र है और पंजाब पुलिस उसके घर पहुंच जाएगी।

उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार का असली चेहरा सबके सामने आ गया हैं। आम आदमी पार्टी सत्ता और पुलिस का दुरुपयोग कर रही है। सोशल मीडिया पर इनकी देशद्रोही गतिविधियों और इनकी झूठ बोलने की पालिसी का जो लोग भंडाफोड़ करते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ यह कारवाई कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी द्वारा की गई ऐसी कारवाई हम सहन नही करेंगे। इसके खिलाफ सड़कों पर आकर हम विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आप कानून की लड़ाई लड़ सकते हैं लेकिन गैर कानूनी तरीके से और बिना दिल्ली पुलिस को सूचित किए बिना पंजाब पुलिस को दिल्ली के अंदर डाकुओं की तरह लाए और इस तरह से कार्रवाई करेंगे तो हम इसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई का भारतीय जनता पार्टी विरोध करती है।