टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (31/03/2022): दिल्ली के पटेल नगर में आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के द्वारा अवैध शराब का ठेका सील किया गया । उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल रिहायशी इलाकों, मंदिर और स्कूल के पास ठेके खोलकर दिल्ली को शराब नगरी बनाना चाहते हैं। वो चाहें कितना भी जोर लगा लें लेकिन दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी किसी भी कीमत पर उनकी ये मंशा पूरी नहीं होने देगी।
उन्होंने कहा की शराब की दुकान रिहायशी इलाके में खोले गए हैं जिससे दिल्ली की जनता बहुत परेशान हैं। उन्होंने कहा कि जब बाजार में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और रिहायशी कॉलोनी के लोग आते हैं तो उन्हें बहुत तकलीफ होता है। उन्होंने कहा कि यहां पर 200-200 लोगों की भीड़ और लाइन लगा रहता हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शराब नीति के खिलाफ जनता की आवाज है कि अवैध शराब के ठेके बंद कराया जाए।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने यह फैसला लिया है कि जो हमने जनमत सर्वे कराया था उसके अनुसार दिल्ली के 99.99% लोग विनाशकारी शराब नीति के खिलाफ है इसलिए अवैध शराब के ठेके बंद होने चाहिए।