दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, DMRC के द्वारा जारी किए गए निर्देश

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (16/03/2022): होली में दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। देश भर में होली का त्योहार 18 मार्च को मनाया जाएगा। इस दिन दिल्ली मेट्रो की सेवाएं दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेगा और सभी लाइनों पर सामान्य रूप से सेवाएं दोपहर 2:30 बजे के बाद शुरू किया जाएगा। इस बात की जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ट्विटर पर ट्वीट करके दिया है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “18 मार्च की होली पर रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी। सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से सेवाएं दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी।”

बता दें कि रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत दिल्ली मेट्रो की सभी सेवाएं होली पर दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगा।