टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (12/03/2022): देश की राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में कल रात झुग्गियों में भीषण आग लग गई जिससे कि सात लोगों की मौत हो गयी है। देर रात लगी आग चारों तरफ फ़ैल गई जिसके कारण तकरीबन 60 झुग्गियां जल गई है। दमकल विभाग के लगभग 13 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
दिल्ली फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया, “आग काफी बड़ी थी, 7 लोगों के शव अलग-अलग जगह से मिले हैं, ऐसा प्रतीत हो रहा कि ये लोग सोते रह गए क्योंकि आग बहुत तेज़ी फैली और वो निकल नहीं पाए। हादसे में 60 झुग्गियां जल गई हैं, अभी तक आग लगने की वजह नहीं पता चली है।”
जानकारी के अनुसार, आग पर लगभग 4 बजे क़ाबू पाया गया लेकिन आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चली है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने बताया कि मैं स्वयं घटनास्थल पर जाकर पीड़ित लोगों से मिलूँगा।