25 और 26 जनवरी को मेट्रो में सफर करने से पहले जान लें समय और पार्किंग स्थलों में बदलाव

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (24/01/2022) : दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो सेवाओं में कटौती की जाएगी और समय में बदलाव किया गया है। 25 जनवरी को सुबह 6 बजे से 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक ऑल-मेट्रो पार्किंग स्थल बंद किया जाएगा।

दिल्ली मेट्रो ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि “सुरक्षा व्यवस्था (गणतंत्र दिवस के लिए) के तहत 25 जनवरी को सुबह 6 बजे से 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक ऑल-मेट्रो पार्किंग स्थल बंद रहेंगे। मेट्रो ट्रेन सेवाओं को चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर विनियमित किया जाएगा।”

आपको बता दें कि 26 जनवरी को हुडा सिटी सेंटर और समयपुर बादली के बीच लाइन 2 पर दिल्ली मेट्रो सेवाओं में कटौती की जाएगी। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मेट्रो ट्रेन सेवाओं को चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर संचालित की जाएगी।