भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,33,533 नए मामले, 525 मरीजों की कोरोना से मौत

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (23/01/2022): भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,33,533 नए मामले है जो कल की तुलना में 4,171 कम है वहीं दैनिक सकारात्मकता दर 17.78% है। कोरोना से कल 2,59,168 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,65,60,650 है।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 525 मरीजों की मृत्यु हुई है जबकि कोरोना से अब तक 4,89,409 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना से सक्रिय मरीजों की संख्या 21,87,205 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,75,533 सैंपल टेस्ट किए गए है और कल तक कुल 71,55,20,580 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में अब तक कुल 1,61,92,84,270 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।