दिल्ली में आज कोरोना के 10,500 नए मामले आने की उम्मीद, निजी अस्पतालों में RT-PCR की कीमत अब 300 रुपए

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (21/01/2022): दिल्ली में आज कोरोना के 10,500 नए मामले दर्ज होने की उम्मीद है इसी के साथ सकारात्मकता दर 17-18 प्रतिशत आ सकते हैं। इस बात की जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को दिल्ली में 43 मरीजों की मौत हुई है जिसमें से केवल तीन में COVID-19 प्राथमिक कारण था।

साथ ही, विशेषज्ञों ने कहा कि दिल्ली में रोजाना 1 लाख मामले दर्ज होंगे, लेकिन हमने उस खतरे को टाल दिया। 3-4 दिनों के भीतर और प्रतिबंध हटाने का फैसला करेंगे। दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को तीन प्रतिबंधों को हटाने का आग्रह किया है। एक ‘ऑड-ईवन’ दुकानों के विकल्प को खत्म करने, वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने के लिए और निजी दफ्तरों को 50% क्षमता के साथ चलाने के लिए कहा गया है।

उन्होंने आगे कहा, कल कोविड टेस्टों की कीमतों को कम कर दिया गया। अब निजी अस्पतालों में RT-PCR की कीमत को 500 रुपए से कम कर 300 रुपए कर दिया है। घर से सैंपल ले जाने की कीमत 700 रुपए थी उसे 500 रुपए कर दिया है। रैपिड एंटीजन टेस्ट को 300 रुपए से कम कर 100 रुपए कर दिया है‌।