आज भी सस्ता हो गया सोना

आज भी सस्ता हो गया सोना, 45000 के नीचे फिसला भाव, चेक करें 10 ग्राम का रेट

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में आज इंडियन मार्केट में गिरावट देखने को मिली है. अगर आप गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. आज भारतीय बाजार में सोना 45,000 के स्तर से नीचे फिसल गया है. एमसीएक्स (Multi commodity exchnage) पर सोना वायदा 0.1 फीसदी लुढ़ककर 44981 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी वायदा 1.4 फीसदी लुढ़ककर to 66,562 प्रति किलोग्राम पर आ गई है.

24 कैरेट गोल्ड के भाव की बात करें तो आज देश की राजधानी में 10 ग्राम का भाव 48,380 रुपये है. इसके अलावा चेन्नई में 46,340 रुपये, मुंबई में 44,910 रुपये और कोलकाता में 47,210 रुपये के लेवल पर है.