Delhi से जेवर एयरपोर्ट के बीच दौड़ेगी फास्ट मेट्रो ट्रेन, अलग से बनेगा कॉरिडोर!
नई दिल्ली: इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट (Jewar International Airport) का फायदा दिल्ली (Delhi) वालों को भी मिले, लेकिन दिल्ली से दूर होने के चलते फ्लाइट भी मिस न हो, वक्त से एयरपोर्ट पहुंच जाएं. इसके लिए यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रीय डवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. नया प्रोजेक्ट जेवर एयरपोर्ट से दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम तक फास्ट मेट्रो ट्रेन चलाने का है, जिससे दिल्ली की तरफ से एयरपोर्ट आने वाले पैसेंजर आसानी से कम वक्त में पहुंचकर अपनी फ्लाइट पकड़ सकें.
प्रोजेक्ट के संबंध में हाल ही में हुई एक बैठक में यमुना अथॉरिटी, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL), नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC), दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) और यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) के अधिकारी शामिल हुए थे.