ग्रेनो वेस्ट की तीन सोसाइटियों में 343 लोगों ने कराया कोरोना संक्रमण की जाँच, 2 संक्रमित मिले

नेफोवा के पहल पर, गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल वाय के निर्देश पर एवँ एसडीएम दादरी के पर्यवेक्षण में शनिवार को बिसरख हेल्थ सेंटर द्वारा ग्रेनो वेस्ट की ऐस एस्पायर, स्प्रिंग मीडोज और मेफेयर रेसीडेंसी में कोरोना जाँच के लिए रैपिड टेस्टिंग कैंप लगाया गया। तीन सोसाइटी में लगे कैंप में 343 लोगों ने जाँच कराया और 2 लोग संक्रमित मिले।

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि नेफोवा के पहल पर बिसरख हेल्थ सेंटर द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेकजोन-4 स्थित ऐस एस्पायर में 192 लोगों में जाँच कराया जिसमे दो निवासी संक्रमित पाए गए। टेकजोन-4 स्थित स्प्रिंग मीडोज और मेफेयर रेसीडेंसी में क्रमशः 115 और 36 लोगों में जाँच कराया और कोई कोरोना से संक्रमित नहीं पाए गए। कुल मिलाकर आज 343 लोगों ने जाँच कराया और 2 संक्रमित मिले। अब तक 40 सोसाइटियों में लगाए गए कैंप में 6000 लोगों ने जाँच कराया और कुल 84 लोग संक्रमित पाए गए। बुधवार को टेक जोन-4 के रॉयल नेस्ट सोसाइटी और सेक्टर-16C के एक्सोटिका ड्रीमविले सोसाइटी में कैंप लगाया जायेगा। कोरोना रैपिड टेस्टिंग कैंप के दौरान अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, राहुल गर्ग, विकास कटियार, सागर गुप्ता, सुहैल अकबर, सागर सरकार, रवि, विवेक ने वालंटियर्स के रूप में सहयोग दिया।