गामा 2 – श्रम बिहार में 6 से 16 साल के बच्चो ने क ूड़े कचरे से भरी हुई ग्रीन बेल्ट को साफ किया।

गामा 2, श्रम बिहार में लोगों ने ग्रीन बेल्ट एरिया को कूड़े कचरे से भर दिया था , इस एरिया में अथॉरिटी ने वाकिंग ट्रैक भी बना रखा है । जो बेकार हो रहा था ।
शाम होते ही कोई भी घरों के पीछे डर की वजह से नहीं निकलता था ।
एक दिन हमने ये सब बाते बच्चों से बताया और सफाई करने का निर्णय लिया ।
टीम के बच्चे 6-16 साल की उम्र के हैं । बिना अभिभावक की अनुमति के बच्चों को लेकर हम सफाई में लग गए ।
जब थोड़ा एरिया साफ हुआ तो अभिभावक देखने आ गए और वो लोग भी इस काम में लग गए ।

17/6/2020 को काम शुरू हुआ और निरंतर चल रहा है अब हम लोग पौधे लगाने का काम और वाल डेकोरेशन का काम कर रहें हैं ।
टीम मेंबर
श्वेता मौर्य , अदिति , प्रखर दुबे , पारुल , आदित्य , करन , कुमार अभिनन्दन, अभिनिति, आस्था , हर्षित , श्रुति , प्रतीक्षा , सत्यम , पूजा सिंह ,

अभिभावक
सरिता देवी , कविता रावत, सुमन , कुसुम , रंजीत मौर्या, दीपनिता

टीम लीडर
बलदेव सिंह नेगी , राम प्रकाश