नेफोवा सदस्यों ने ईद के पहले जरूरतमं द परिवारों के बीच बाँटी दूध और सेवइयाँ।

नेफोवा सदस्यों ने इको विलेज-1 क्रिकेट टीम के सहयोग से जरूरतमंद मजदूर भाइयों के बीच ईद मनाने के लिए दूध, सेवइयाँ, ड्राई फ्रूट्स, मिल्क पाउडर और चीनी के पैकेट्स बाँटे। यह वितरण आम्रपाली विला के पीछे और इको विलेज-2 के पीछे झुग्गियों में किया गया। कुल मिला कर सेवइयाँ, ड्राई फ्रूट्स, मिल्क पाउडर और चीनी के 150 पैकेट और 250 लीटर दूध के पैकेट बाँटा गया।

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि संभवतः आने वाले रविवार को ईद है। परन्तु लॉकडाउन की वजह से भारी संख्या में मजदूर भाई अपने अपने गाँव नहीं जा पा रहे। और लॉकडाउन की वजह से काम ना होने के कारण इनके खाने के भी लाले पड़े हुए हैं। ऐसे में ये मजदूर भाई ईद कैसे मनाएँगे? नेफोवा के सदस्यों और इकोविलेज-1 क्रिकेट टीम के सदस्यों ने मिल कर जरूरतमंद मजदूर भाइयों को ईद मनाने के लिए सेवइयाँ, ड्राई फ्रूट्स, मिल्क पाउडर और चीनी देने का निश्चय किया।

इको विलेज-1 क्रिकेट टीम से मनीष कुमार ने बताया कि उनकी पूरी क्रिकेट लॉकडाउन के दौरान समय समय पर ग्रेनो वेस्ट के झुग्गियों में बना हुआ खाना बाँटते रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान जब मजदूर भाइयों को भूखे नहीं रहने दिया फिर ईद जैसे त्यौहार पर इन भाइयों को अकेला कैसे छोड़ सकते हैं। त्यौहार मनाने का हक़ मजदूर भाइयों का भी है।

सभी सदस्यों ने मिल कर आम्रपाली विला के पीछे झुग्गियों में और इको विलेज-2 के पीछे झुग्गियों में सभी जरूरतमंद मजदूर भाइयों को सेवइयाँ, ड्राई फ्रूट्स, मिल्क पाउडर और चीनी के पैकेट के साथ दूध के पैकेट दिए। इसके अलावा उन झुग्गियों में मौजूद अन्य सभी मजदूर परिवारों को दूध के पैकेट दिए। आज बाँटने वाली टीम में इकोविलेज-1 क्रिकेट टीम से मनीष कुमार और नेफोवा से अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, शिशिर कुमार, श्याम ठाकुर, अमित सिंह और राहुल गर्ग शामिल रहे।