Model code of conduct for MCDs COUNCILLORS

From:- Vivek Garg, Advocate

सभी नवनिर्वाचित पार्षद ध्यान दे:-

हर पार्षद का पहला लक्ष्य यह होना चाहिए कि उसका वार्ड स्वच्छ्ता में नंबर वन बने।

पार्षद को यह नही भूलना चाहिए कि वह पार्षद मोदी जी/भाजपा के जबरदस्त विकास/देशभक्ति के कार्यो ओर स्वच्छ छवि के कारण ही बने है और हर पार्षद का यह लक्ष्य होना चाहिए की वो जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे ताकि मोदी जी/भाजपा की ना सिर्फ छवि और उज्ज्वल हो बल्कि खुद पार्षद का मान सम्मान भी जनता में बढ़े।

हर पार्षद को अपना वार्ड एक मॉडल वार्ड बनाना है यह भी उसका लक्ष्य होना चाहिए।

जल्द ही हम आला नेताओ को निवेदन करेंगे कि एक गुप्त-निष्पक्ष-सख्त टीम का गठन करे जो हर वार्ड में लगातार यह देखे कि कौन सा वार्ड सबसे स्वच्छ है या सबसे गन्दा। और जिस पार्षद का वार्ड सबसे गन्दा हो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी हो।

मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे ले जाना ना सिर्फ हर पार्षद की जिम्मेदारी है बल्कि हर नागरिक की भी उतनी ही जिम्मेदारी है। बिना जनता के सहयोग के कोई पार्षद/नेता काम नही कर सकता इसलिए हर व्यक्ति को भी एक जागरूक नागरिक बनना है।

पाकिस्तान सरकार की तरह ही दिल्ली में केजरीवाल सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है जिसके कारण नागरिको के प्रति पार्षदों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।

आशा है कि पार्षद मोदी जी और जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और उनके मान सम्मान को बरकरार रखेंगे।

जय हिंद-भारत माता की जय