दिल्ली में एंटी डिप्थीरिया का सीरम नहीं मिलने से 24 घंटे के अंदर 4 और बच्चों की मौत हो गई है। 21 दिनों में अब तक कुल 19 बच्चों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में तीन बच्चे दिल्ली एनसीआर के हैं।
महर्षि वाल्मीकि संक्रामक रोग अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि इन बच्चों को एंटी डिप्थीरिया का सीरम देने के बाद भी नहीं बचाया जा सकता था, क्योंकि इनके भीतरी पूरी तरह नष्ट हो चुके थे।
गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर समेत आस-पास के कई जिलों से डिप्थीरिया के मरीज राजधानी के महर्षि वाल्मीकि संक्रामक रोग अस्पताल में भर्ती कराए जा रहे हैं। यहां 6 सितम्बर से अब तक 85 मरीजों को भर्ती कराया गया।
अस्पताल में हुई मौतों में एक को छोड़कर बाकी सभी मासूम उत्तर-प्रदेश के रहने वाले थे। यहां पर जो बच्चे भर्ती हैं, यूपी के स्लम इलाकों से आए हैं। दिल्ली के बवाना, जहांगीरपुरी, गाजियाबाद, संभल, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, सहारनपुर, ग्रेटर नोएडा आदि के स्लम इलाकों के मासूम डिप्थीरिया से बीमार हो रहे हैं।