दिल्ली हाईकोर्ट का इंफ्रास्ट्रक्चर अब और मजबूत होने जा रहा है। आपको बता दे कि दिल्ली हाईकोर्ट के एक और ब्लॉक का आज शाम 4.30 बजे उद्धाटन होने वाला है। ये उद्घाटन समारोह दिल्ली के विज्ञान भवन में होने जा रहा है ।
दिल्ली हाइकोर्ट की नई इमारत बनने से 50 जजों के बैठने की सुविधा उपलब्ध होगी। फिलहाल दिल्ली हाईकोर्ट में 35 कोर्ट चल रही है। ऐसे में एक और ब्लॉक के खुलने से 15 और नए कोर्ट शुरु होने के लिए रास्ते पूरी तरह से खूल जाएंगे।
दिल्ली हाईकोर्ट के नए ब्लॉक का उद्धाटन कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा किया जाएगा। इस अवसर के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट की एक्टिंग चीफ जस्टिस गीता मत्तिल भी वहां मौजूद होंगे।