सरकारी गाड़ी का दुरुपयोग करने वाले अधिकारी यों और बाबुओं पर करेगी बड़ी कार्यवाही केजरीवा ल सरकार

दिल्ली सरकार के मुखिया अरविन्द केजरीवाल ने सरकारी गाड़ी का दुरुपयोग करने वालेअधिकारीयों और बाबुओं पर नज़र बनानी शुरू कर दी है | आपको बता दे की दिल्ली में सरकारी गाड़ी का दुरुपयोग करने वाले अधिकारीयों और बाबुओं को दिल्ली सरकार के मुखिया अरविन्द केजरीवाल ने कुछ खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं। खास बात यह है कि अफसरों से हलफनामा मांगा गया है कि वह सरकारी काम के लिए ही की सरकारी गाड़ी इस्तेमाल करेंगे। वही दूसरी तरफ पर्सनल कामों के लिए सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करने वाले सरकारी अधिकारियों पर नकेल कसने के लिए किया जा रहा है। वही इस मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी नौकरशाहों को निर्देश दिए हैं कि वे हर महीने लिखित में यह शपथ पत्र दें कि गाडिय़ों का इस्तेमाल सिर्फ सरकारी काम के लिए किया गया है। सरकारी अधिकारियों को यह लिखित हलफनामा हर महीने की 20 तारीख तक अकाउंट डिपार्टमेंट को देना होगा। नियमों के अनुसार स्टाफ कार की सेवा लेने वाले अधिकारी सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल अपने पर्सनल काम के लिए नहीं कर सकते।