प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच किस्म का आदमी कहने के बाद निशाने पर आए अब मणिशंकर अय्यर अब बैकफुट पर है. उन्होंने किंतु-परंतु करते हुए आखिर माफी मांग ही ली. खुद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अय्यर को माफी मांगने की सलाह दी थी. नीच आदमी पर मचे सियासी बवाल के बाद अय्यर ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने नीच शब्द का दूसरा अर्थ समझा था. मेरा इरादा पीएम की जाति को लेकर टिप्पणी करना नहीं था.
मामले के तूल पकड़ने के बाद मणिशंकर ने इसका ठीकरा हिंदी पर फोड़ दिया. अय्यर ने कहा कि मुझे ठीक से हिंदी नहीं आती. मैंने अंग्रेजी के लो (Low) शब्द का अनुवाद नीच में कर लिया. अगर नीच शब्द का मतलब लो बोर्न (निम्न जाति में जन्म) है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.
अय्यर ने कहा कि मैं कांग्रेस का साधारण कार्यकर्ता हूं, किसी पद पर भी नहीं हूं. मुझे तो गुजरात में कैंपेन के लिए भी नहीं बुलाया गया. तो फिर मेरे बयान को इतना तूल क्यों दिया जा रहा है.